मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार में शिक्षक रवींद्र के मकान में उनकी बेटी अनन्या को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी।
मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट
पुलिस के मुताबिक, बदमाश विशाल एसी की रिपेयरिंग करता था और उसने सटीक रेकी की ओर अपने साथी के साथ लूट की वारदात का अंजाम दिया। वारदात शुक्रवार दिनदहाड़े की गई थी। जिसमें दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी।
बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। विशाल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और एक गोली आरोपी विशाल के पैर में लग गई है। आरोपी विशाल को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। विशाल के साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।