सहारनपुर। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहारनपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा सहारनपुर के निर्देशन में एवं ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह सहारनपुर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार एवं आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह सहारनपुर द्वारा बीती रात एक सूचना पर बाजोरिया रोड स्थित मैसॉलिक लाज के रोटरी क्लब में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चेकिंग की कार्यवाही की गई,जहाँ मैसानिक लॉज में एक सहारनपुर क्लब के एक मैम्बर व्यक्ति हेमन्त द्वारा करीब 30 लोगो की आहूत पार्टी में अनिधिकृत रूप से बिना ऑकेज़नल बार लाइसेंस लिये हुए अन्य प्रांत उत्तराखंड की गैर कानूनी रूप से शराब लोगों को पिलायी जा रही थी।
पार्टी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब आबकारी विभाग द्वारा अचानक पार्टी में छापेमारी की गई।आबकारी विभाग द्वारा उत्तराखंड की सभी लगभग 6 शराब की बोतले जब्त कर ली गयी है ,और मौक़े पर पाये गये तीन अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं में थाना जनकपुरी पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। वहीं मुख्य अभियुक्त पार्टी रचयिता हेमंत मौके से फरार हो गया। वही मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया इस तरह की कार्यवाही आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी,और मुख्य अभियुक्त हेमंत की तलाश की जा रही है।