Sunday, January 19, 2025

जमीन को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच घायल, गोली कांड का वीडियो हुआ वायरल

शामली। जिले में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन लोगों को गोली लगी है। गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बाद में सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ में गांव पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पूर्व भी यमुना किनारे पर झगड़ा हुआ था। अब इस घटना की लाईव झगड़े व गोलीकांड की वीडियो भी वायरल हो रही है।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

दरअसल जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावर की है। गुरुवार को जमीनी रंजिश को लेकर सद्दाम व इंतज़ार पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें सद्दाम पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अकरम के साथ मारपीट कर दी थी। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। हालांकि दोनों पक्षों के लोगो के बीच तनाव व्याप्त था।

बताया जा रहा है कि शनिवार को गांव के अड्डे पर सद्दाम पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सुहैब नामक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। मामले की सूचना पर सुहैब पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व तमंचों आदि से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर टूट पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन में गांव में पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। संघर्ष में घायल दोनों पक्षों के लोगो को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। खूनी संघर्ष में एक पक्ष का रिहान तथा दूसरे पक्ष के सद्दाम, उमरदीन व इरफान घायल हुए है, जिसमें रिहान, सद्दाम व इरफान को गोली है।

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

चिकित्सकों ने तीनों घायलों को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।आरोप है कि शनिवार को सद्दाम पक्ष के लोगों ने ही दूसरे पक्ष के सुहैब को घेरकर जमकर मारपीट की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के लोगो द्वारा हाथों में लाठी-डंडों व हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियों पोस्ट की गई, जिसने आग में घी डालने का काम किया। नतीजन पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को हुए संघर्ष में भी सद्दाम हाथ में तमंचा लेकर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। इस पूरी घटना लाईव झगड़े व गोलीकांड की वीडियो भी वायरल हो रही है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!