मेरठ। ओडियन नाला बंद होने से कई मोहल्लों में घरों में गंदा पानी भर गया। लोगों ने इसकी शिकायत महापौर हरिकांत अहलूवालिया से की। महापौर ने ओडियन नाले का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मोहल्लों की गलियों में जलभराव पाया गया। महापौर ने नाराजगी प्रकट की और नाले के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तत्काल दो दिवसीय अभियान चलाकर सफ़ाई कराने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए। अपर नगर आयुक्त को एसपी ट्रैफिक से वार्ता कर रूट डाइवर्ट कराने के लिए कहा। जलस्तर नीचे आने के उपरांत समस्त डांट की पुलिया से नाला प्रवाह में होने वाले अवरोध को तोड़कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।
निरीक्षण के दौरान लाेगों ने बताया कि कमेले वाली पुलिया पर नाला बाधित है। जिस पर नाले के अवरोध को तत्काल खुलवाने के लिए स्वास्थ विभाग के आधिकारी को कहा। निरीक्षण के दौरान पार्षद राजीव गुप्ता, अनिल कुमार, पंकज गोयल, अरुण मचल, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण देवेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा, दिल्ली रोड वाहन डिपो प्रभारी दिलशाद, सूरजकुण्ड डिपो प्रभारी ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।