Sunday, January 12, 2025

नागपुर में हुई फ़िल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग, ये बोली कंगना रनौत

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 1975 में देश पर लगे आपातकाल के घटनाक्रम को दर्शाती है।

 

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

 

हाल ही में नागपुर में फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) शामिल हुए।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

 

फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज नागपुर में कंगना रनौत जी और अनुपम खेर की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतनी सच्चाई और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।”

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

कंगना ने नितिन गडकरी और अनुपम खेर के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उन्होंने लिखा “गडकरी जी के साथ इमरजेंसी देखी, जो 17 जनवरी को रिलीज होगी।”

फिल्म ‘इमरजेंसी’ कंगना के फैंस के लिए बेहद खास है। इसमें वह न केवल मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। यह फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जो देश के एक महत्वपूर्ण और विवादास्पद दौर को उजागर करती है।

फिल्म में अनुपम खेर भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। उनकी उपस्थिति दर्शकों के लिए फिल्म को और रोचक बनाएगी।

फिल्म की कहानी को लेकर कंगना और फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म को जरूर देखें।

 

‘इमरजेंसी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि देश के इतिहास का वह अध्याय है जिसने राजनीति और सामाजिक परिवेश को गहराई से प्रभावित किया। कंगना ने इसे पर्दे पर उतारने के लिए न केवल अभिनय, बल्कि निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!