Wednesday, January 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाओं में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, परिवारों में छाया गम का माहौल

मुज़फ्फरनगर- ज़िले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

शाहपुर कस्बा निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत से कस्बे में गम का माहौल है। गमगीन माहौल में दोनों मृतक युवकों को सुपुर्द ए खाक किया गया। कस्बे के मौहल्ला कस्सावान निवासी करीब 18 वर्षीय सुहेल व 17 वर्षीय

संजीव बालियान के खिलाफ SSP ने लिया बड़ा एक्शन, पुलिस पर लगाए आरोप तो हटाई सुरक्षा, योगी को लिखी चिट्ठी !

आमिर रविवार की देर रात बाइक पर सवार होकर बुढाना से कस्बे में वापस लौट रहे थे, जब वह बुढाना क्षेत्र की उमरपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों युवकों की मौत हो गई थी। कस्बे के दो युवकों की सड़क हादसे में

मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !

मौत होने से कस्बे में गम का माहौल है। सोमवार को पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी आदि के साथ मृतक युवकों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर के समय गमगीन माहौल में दोनों मृतक युवकों को सुपुर्द ए खाक किया गया।

संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी वर्दी में गदा लेकर चलने पर फंसे, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर जांच शुरू !

खतौली में भी सड़क हादसे में टैक्टर-ट्राली चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना ककरोली क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी रोहित पुत्र अजीत सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा खोई ढोने का काम करता था। बताया गया कि रविवार देर रात को रोहित हाइवे स्थित एक स्थान पर खोई उतारकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मेरठ से खतौली की और आ रहा था। बताया गया कि घने कोहरे के चलते हाईवे स्थित

मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

खतौली थाना क्षेत्र के गांव तिंगाई के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली के सड़क किनारे खड़े खंभे से टकराने के चलते रोहित गंभीर घायल हो गया। वाहन चालकों द्वारा हादसे की सूचना भंगेला चौकी पर देने से हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर घायल रोहित को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त करने के बाद पुलिस द्वारा हादसे की सूचना देते ही रोते पीटते परिजन ग्रामीणों के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!