गाजियाबाद। बीटेक में प्रवेश लेने के लिए छात्र ने एक कॉलेज में 60 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद भी उसे दाखिला नहीं दिया गया। पीड़ित छात्र रोहित कुमार निवासी आकाश नगर गोविंदपुरम ने कॉलेज के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोविंदपुरम स्थित आकाश नगर निवासी युवक से प्राइवेट कॉलेज ने बी टेक में लेटर एंट्री के नाम पर 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित छात्र रोहित कुमार ने बताया कि उन्हें बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय में लेटर एंट्री 2023- 2024 में एडमिशन लेना था। इसके लिए उन्होंने मेरठ रोड स्थित बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में संपर्क किया। उनकी मुलाकात कॉलेज की डीन से हुई, जिन्होंने उन्हें लेटर एंट्री के लिए सेशन फीस 60 हजार रुपये प्रतिवर्ष बताई। रोहित ने कॉलेज का फॉर्म भरते हुए तीन बार मे 60 हजार रुपये की अपने खाते से एनएफटी कर कॉलेज में जमा किए।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
इसके बाद कॉलेज स्टाफ ने उनको दाखिला नहीं किया। राहुल ने कॉलेज में बार-बार संपर्क किया पर उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। पीड़ित की शिकायत पर मधुबन बापूधाम थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।