Thursday, January 16, 2025

दिल्ली में 2024 चुनावों को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज

 

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच, झुग्गीवाले मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। दिल्ली में झुग्गीवाले एक बड़ा वोट बैंक हैं, जो चुनाव परिणाम पर असर डाल सकते हैं, इसलिए पार्टियां इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी

 

बीजेपी का झुग्गी-बस्ती प्रधान सम्मेलन
बीजेपी ने हाल ही में ‘झुग्गी-बस्ती प्रधान सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने झुग्गीवासियों से कई वादे किए, जिससे पार्टी की ओर से इस वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी का मानना है कि झुग्गीवाले मतदाता उनकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं और इसके लिए पार्टी कई योजनाओं का प्रस्ताव कर रही है।

 

मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आप का प्रभाव और कांग्रेस की वापसी की कोशिश
पिछले 10 वर्षों में झुग्गीवाले मतदाताओं का एक बड़ा तबका आम आदमी पार्टी (आप) के साथ जुड़ा है। आप की मुफ्त बिजली, पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं ने इस वर्ग को प्रभावित किया है और वह पार्टी से जुड़े हुए हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी भी अपनी कमजोर स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है, हालांकि इस बार मुकाबला मुख्य रूप से आप और बीजेपी के बीच दिखाई दे रहा है।

मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार

 

झुग्गीवाले मतदाताओं का प्रभाव
दिल्ली में कुल 750 झुग्गियां हैं, जहां करीब 3 लाख परिवार रहते हैं। दिल्ली सरकार के डेटा के अनुसार, इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 20 लाख है। दिल्ली के कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 1.5 करोड़ है, जिसमें करीब 10% आबादी झुग्गीवासियों की है। यह वोट बैंक दिल्ली की 20 विधानसभा सीटों पर अहम भूमिका निभाता है, और इसी कारण सभी प्रमुख पार्टियां इसे अपने पक्ष में करने के लिए जुटी हुई हैं।

इन आंकड़ों के मद्देनजर, आगामी विधानसभा चुनाव में झुग्गीवासियों की भूमिका और इनका वोट किसी भी पार्टी के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!