नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के 2 टावरों से कीमती उपकरण आरआरयू यूनिट चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र जयवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में काम करते हैं। यह कंपनी मोबाइल फोन के टावरों की देखरेख करती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार थाना सेक्टर-49 के बरौला गांव के गली नंबर-12 में मनोज कुमार की छत पर लगा हुआ मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने 12 जनवरी को कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 51 स्थित होशियापुर गांव में संजय शर्मा के मकान की छत पर लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना पर जीस्पैक्ट्रम मॉल के सामने बिजली घर सेक्टर-50 के पास से एक अभियुक्त इकराम खां पुत्र अशरफ खां को मोबाईल टावर से चोरी किये गये एक आरआरयू यूनिट के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।