ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
ग्वालियर विमानतल पर उद्घाटन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि देश के कई एयरपोर्ट पर आज नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है। इन टर्मिनल्स के लिए कितनी तेजी से काम हुआ है, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट भी है, जो सिर्फ 16 महीने की अवधि में बनकर तैयार हो गया।