गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर अचानक दो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
वारदात बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे की है। बाइक सवारों ने पहली फायरिंग के बाद बाइक दौड़ा दी, लेकिन कुछ दूर बाद बाइक गिरने पर दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। इस दौरान दोनों युवकों के पैर में लगी।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बागपत के खामपुर लुहारी निवासी केतन और जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम दिल्ली निवासी आफताब उर्फ लुकमान को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट समेत कई अपराधों के आरोप में 40 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।