नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर में स्थित जिला कारागार में आज से जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। इसमें सात खेलों की प्रतियोगिताएं हो रही है और 51 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें बंदी व कैदियों के अलावा एक-एक टीम पुलिस और कौशल विकास की भी है। यह टूर्नामेंट 14 फरवरी तक चलेगा। इस आयोजन का मकसद कैदियों के मन से अवसाद को दूर करना, उनकी शारीरिक क्षमता को बढ़ाना तथा आपस में भाईचारा बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने क्राउड फंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये, इतने लोगों ने किया योगदान
जनपद गौतमबुद्ध नगर जेल के सुपरिटेंडेंट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अलग-अलग बैंरकों में बंद करीब 100 कैदी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेल प्रीमियर लीग में शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम, लूडो, रस्साकशी की प्रतियोगिताएं हो रही है।
सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी ‘आप’ सरकार, केजरीवाल ने की घोषणा
इसमें क्रिकेट की 12 टीमें है। शतरंज की दो, फुटबॉल की 6, वॉलीबॉल कैरम और लूडो के लिए 9-9 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा रस्साकशी में चार टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह से इसकी शुरुआत हुई। जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि फुटबॉल के खेल से जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का मकसद कैदियों के मन से अवसाद को दूर करना, एक दूसरे के बीच भाईचारा बनाए रखना तथा उनकी सेहत को ठीक करना है।