Thursday, April 17, 2025

महाकुंभ मेले में यमुना प्राधिकरण के स्टॉल्स का औद्योगिक विकास मंत्री ने किया उदघाटन

नोएडा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में यमुना प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है। सोमवार को महाकुंभ मेले में यीडा द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल्स का औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उदघाटन किया।

 

 

 

शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद

 

महाकुंभ मेले में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को आवंटित एक एरिया में प्राधिकरण द्वारा अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को दिखाया गया है। इस दौरान यीडा अधिकारियों ने मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी को प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं की कार्य की प्रगति से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर-29 में विकसित की जा रही अपेरल पार्क, सेक्टर-33 में टॉय पार्क, सेक्टर-10 व सेक्टर-28 में बनने वाली सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर-32 व 33 की एमएसएमई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में यीडा अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।
 

राजबीर सिंह वर्मा टीटू समाजवादी पार्टी के कुनबे में शामिल

इस दौरान प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री ने प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की भी जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति भी अवलोकित की गई।
 

 

सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी ‘आप’ सरकार, केजरीवाल ने की घोषणा

 

महाकुंभ मेले में  यीडा के स्टाल के साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है। जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिजाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी परियोजना में विकास कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में "बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में बड़ी छलांग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को मिली IPR चेयर"

 

 

 

 

यहां स्थापित प्रियागोल्ड के स्टाल पर कंपनी द्वारा हाल ही में लांच की गई मैगी टॉम-टॉम का स्वाद कंपनी द्वारा सभी आगंतुकों को चखाया जा रहा है, साथ ही बिस्किट व टॉफी भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि द्वारा भी एक बड़ा स्टाल लगाया गया है, जिसमें पतंजलि के सभी प्रमुख प्रोडक्स्ट्स को डिस्प्ले किया गया है। आम जनमानस में पतंजलि के प्रोडक्स्ट्स की लोकप्रियता महाकुंभ मेले में दिख रही है। प्रदर्शनी स्टॉल्स के उदघाटन के बाद मंत्री ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की तथा प्राधिकरण द्वारा स्थापित सम्पूर्ण स्टॉल एरिया के सेट अप व लगाए गए इन्फॉर्मेटिव पोस्टर्स की भी प्रशंसा की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय