मोरना। क्षेत्र के गांव मे डेयरी चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी ने स्वयं जहर खाकर अपनी दो पुत्रियों को भी जहर खिला दिया। जिसके बाद तीनों की हालत बिगड गई। और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ महिला को चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात दोनों बेटी की भी मौत हो गई। घटना को लेकर गांव मे सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के छछरौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चौधरी मिन्टू भगत की पत्नी विनती (42) ने अपनी दो बेटियों सपना उर्फ ग़ज़ल (13) और सृष्टि (11) को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
घटना के समय मिन्टू किसी काम से मोरना गए हुए थे। घर पर विनती अपने बच्चों के साथ थी, तभी उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जहर खाने के बाद विनती ने अपने पिता आजाद को फोन कर इसकी जानकारी दी। घबराए आजाद ने दामाद मिन्टू के ताऊ ओमपाल को सूचना दी।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
परिजन जब घर पहुंचे तो तीनों की हालत गंभीर थी। आनन-फानन में उन्हें मोरना और फिर मुजफ्फरनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनती को मृत घोषित कर दिया। बेटियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया, लेकिन देर रात दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर विनती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।
क्षेत्राधिकारी भोपा देव वृत वाजपेयी ने बताया की विषेले पदार्थ के सेवन से महिला विनती की मौत हुई है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।