मुजफ्फरनगर। जनपद में जीएसटी विभाग की विभिन्न वाणिज्यिक संस्थानों पर छापेमारी जारी है। पिछले दिनों खतौली में भी छापा मारकर लाखों की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी। इसी कड़ी में आज भी जीएसटी विभाग ने जानसठ रोड पर दो स्थानों पर छापे मारे जिनमे भारी गड़बड़ी पकडी गई। जीएसटी टीम के छापों से अफरा तफरी मची रही।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष समेत 3 मीडियाकर्मी गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का है आरोप !
जानकारी के अनुसार जानसठ रोड पर स्थित सुजुकी शोरूम पर आज सुबह 11 बजे से जीएसटी टीम की छापामारी शुरू हुई थी, जो लगातार कई घंटे तक चली। जीएसटी विभाग की टीम ने शोरूम का सारा रिकॉर्ड व लैपटॉप भी कब्जे में लेकर गहनता से जांच पड़ताल की। लगभग छ: घंटे तक सघन जांच पड़ताल हुई। इस दौरान किसी को भी शोरूम से बाहर नहीं जाने दिया गया। छापे के दौरान जीएसटी टीम को भारी गड़बड़ी मिली और लाखों का जुर्माना मौके पर जमा कराया गया।
इसी प्रकार जानसठ रोड पर स्थित राज डुप्लेक्स में भी जीएसटी विभाग की दूसरी टीम ने छापा मारकर भारी गड़बड़ी पकडी। जीएसटी विभाग की टीम के छापों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। राज डुप्लेक्स में छापे के दौरान जीएसटी विभाग की टीम क्रय विक्रय संबंधी सभी कागजात भी कब्जे में ले लिए और जांच पड़ताल की गई, जिसमें भारी गड़बड़ी मिली।
डोनाल्ड ट्रंप ने खत्म की जन्मसिद्ध नागरिकता : अमेरिका में रहने वाले भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा?
जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनों स्थानों पर छापे के दौरान जीएसटी टीम को भारी गड़बड़ी मिली और टैक्स चोरी के कारण जुर्माना वसूला गया। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।