Friday, April 25, 2025

नोएडा के पात्र छात्रों में टेबलेट व स्मार्टफोन के वितरण में फिसड्डी शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर के युवाओं के तकनीकी विकास के लिए शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थानों के माध्यम से टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। शासन की इस योजना में जिले में कई शिक्षण संस्थाओं ने लापरवाही बरततें हुए टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण ही नहीं किया। ऐसे शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

 

 

[irp cats=”24”]

 

 

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित शिक्षण संस्थानों के निदेशक, रजिस्ट्रार व प्राचार्य की बैठक हुई। बैठक में अतुल कुमार ने शिक्षण संस्थाओं के समक्ष आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए। उन्होंने कहा कि समय से स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के उपरान्त भी शिक्षण संस्थाओं द्वारा टेबलेट व स्मार्टफोन का शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित नहीं किया गया है।

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी

 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा टेबलेट व स्मार्टफोन का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित नहीं किया है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन संस्थानों के पास टेबलेट शेष है उन्हें अनमैपिंग करते हुये वापस किया जाए। बैठक का संचालन बिहारी लाल इंटर काॅलेज दनकौर के प्रधानाचार्य महकार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज पारसौल यशपाल सिंह, सांख्यिकी अधिकारी दनकौर राम कुमार शर्मा, शासन द्वारा नामित टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण संयोजक कर्ता एवं डाटा संरक्षण तथा संबंधित शिक्षण संस्थानों के निदेशक, रजिस्ट्रार व प्राचार्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय