गाजियाबाद। एनएच-9 पर बम्हैटा गांव के पास स्पेशल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, पदक और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष टीपी त्यागी ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग में कुछ ऐसा विशेष होता है, जो आम नागरिक में नहीं होता।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
दिव्यांगजनों के कौशल को पहचानने और उसे निखारकर प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों में भी दिव्यांगजनों को अलग से आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार शहीदों और दिव्यांगजनों के परिवारों का होना चाहिए।
कार्यक्रम में अथर्व, ईशान, शिव गर्ग, वैभव, अनुराग, सार्थक, वाशु, दर्श, अर्पित, आश्विन, अधविक, सिद्धार्थ व नैंसी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंजू शर्मा, ज्ञान सिंह, गणेश दत्त, सी.के. शर्मा, रमेश कौशिक, मोनिका गोयल, सीमा कुशवाहा, डॉ. रिचा भदौरिया व गौरव बंसल आदि मौजूद रहे।