शामली। जनपद में मिट्टी खनन माफिया ने खनन के हर नियम कानून को ताक पर रखते हुए मिट्टी खनन किया जा रहा है। जहां स्थानीय ग्रामीण के द्वारा उच्च अधिकारियों को इस की शिकायत की गई थी। आरोपी मिट्टी खनन माफिया ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही पीड़ित का आरोप है, कि सरकारी जमीन और सरकारी पेड़ों को भी मिट्टी खनन करने वालों ने वहां से काट लिया है।
मुजफ्फरनगर के होटल में चल रहा था देह व्यापार, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप
आपको बता दें कि मामला जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा के जंगलों का है। जहां पर पन्नू निवासी गांव बनती खेड़ा महबूब उर्फ़ बुली, सुभान, मुजरी, मुदस्सीर मिट्टी खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं। मिट्टी खनन माफिया करीब 10-10 फुट की गहराई तक मिट्टी उठाकर आसपास के किसानों को सिंचाई व जलवायु की हानि पहुंचा रहे हैं और रोज की भांति लाखों रुपए की राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो गांव बनती खेड़ा के रहने वाले वाजिद ने इस मामले में शिकायत की थी, जिसमें शिकायत करने के बाद आरोपियों ने शिकायत करने वाले के साथ मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया।
मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा
घटना के मामले में पीड़ित ने बावरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं मिट्टी खनन भी बादस्तूर जारी है वहीं स्थानीय लोगों की माने तो खनन माफिया मिट्टी खनन करते हुए प्राकृतिक और जलवायु को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं वही कलेक्ट्रेट में पीड़ित जहां पीटने के बाद जिलाधिकारी को शिकायत करने पहुंचे हैं पीड़ितों का आरोप है कि एसडीएम को शिकायत करने के बाद भी मिट्टी खनन माफिया 10 फीट तक का मिट्टी उठा रहे हैं। वहीं जिला अधिकारी ने अब पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
मौके पर देखा कि आरोपी मिट्टी खनन करने वाले लोग 10 -10 फीट तक का मिट्टी उठा रहे ह। जो मिट्टी खनन करने के नियम कानून को ताक पर रखा रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खसरा न. 1034 पर दिन-रात अवैध तरीके से मिट्टी खनन बादस्तूर जारी है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी कुछ सरकारी जमीन व पेड़ों को भी काट कर जलवायु को नष्ट कर दिया है।
लोगों की माने तो अब स्थानीय जगह पर प्राकृतिक का नुकसान हो रहा है। वही शिकायत करने पर ग्रामीण की अरोपियों ने जमकर धुनाई की।