नोएडा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं 25 हजार रुपए के इनामी एक बदमाश को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर आज गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 15 मुकदमें दर्ज है। पुलिस इसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम ने संगठित अपराध में लिप्त शासन द्वारा चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र संजय को अवैध असलाह व थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर 2024 को थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में सैनिक फार्म हाउस पर थार कार सवार युवकों द्वारा फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी। जिसके संबंध में थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 हजारी इनामी भूपेन्द्र को अवैध असलाह व थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त भूपेन्द्र शासन द्वारा चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो निरंतर संगठित अपराध में लिप्त है। यह गैंग बनाकर अवैध उगाही करना, रंगदारी मांगना, अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करना व अवैध रूप से निर्माण कार्यों के ठेके लेना आदि गतिविधियों में शामिल रहता है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।