Wednesday, January 22, 2025

अपूर्ण निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें अधिकारी- हरेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में सांसद हरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक आयोजित की गई।

 

मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं सदस्यों को पूर्व में हुई बैठक में जो दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम मे संबंधित विभाग के द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रगति से अवगत कराया गया।

 

बैठक में सांसद बिजनौर चंदन चौहान, एमएलसी श्रीमती वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा उपस्थित अधिकारियों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। अध्यक्ष ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए।

 

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा

 

उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए मनरेगा के कार्य में मजदूरों को मजदूरी 237 रुपए प्रति व्यक्ति मिल रही है, जो आज के समय के अनुसार कम है, इसको बढ़कर 400 रुपए प्रति व्यक्ति मजदूरी दिए जाने हेतु का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिन छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। उनको रोजगार मिला है, वह वहां पर कार्य कर रहे हैं, और कितना मानदेय मिल रहा है, इसका सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई को को निर्देशित किया गया कुछ ऐसे गांव हैं जहां पर सड़क नहीं बनी है, ऐसे गांव के मार्गों को चिन्हित कर उनको बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।

 

 

 

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कुछ ऐसे गांव हैं जिनमें कुछ व्यक्ति शौच हेतु डिब्बा लेकर जाते हैं, ऐसी ग्राम पंचायतों चेक कराते हुए उनके यहां शौचालय बने हैं या नहीं इसकी चेक अवश्य कराए। उन्होंने हर घर जल योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो गया है, वहां की खोदी गई सड़कों को खुला ना छोड़ा जाए, उनको बनाया जाए । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की गरीब व्यक्तियों के लिए डेयरी खोले जाने के जो योजना संचालित है उसका प्रचार प्रसाद कराया जाए, जिससे उनको उस योजना का लाभ मिल सके। बीमार पशुओं के लिए जनपद में संचल वाहन संचालित हैं, वह सभी वाहन संचालित रहे, जिससे टुटैल पशुओं का इलाज समय पर हो सके।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा जब भी फोन किया जाए उसको रिसीव अवश्य करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बढ़ती जाए।

 

 

मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यक्ष एवं सदस्यों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जनपद में सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस बार कोई भी पात्र व्यक्ति आवाज से छूट नहीं पाएगा, जिस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि इसका प्रचार प्रसाद कराया जाए।

 

 

 

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सांसद से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!