Wednesday, January 22, 2025

हरियाणा में जल सप्लाई लाइनों में लगेंगे मीटर,बिजली की तरह आएगा बिल

चंडीगढ़। हरियाणा में अब पानी सप्लाई करने वाली पाइपों पर मीटर लगाए जाएंगे। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने इसकाे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसमें उन क्षेत्रों को चिहिन्त किया जा रहा है, जहां पर पानी की बर्बादी सबसे ज्यादा होती है, इनमें सर्विस स्टेशन से लेकर गांव व शहर के गली, चौराहे पर लगी सार्वजनिक टूंटियां शामिल हैं।

जनस्वास्थ्य विभाग पानी की व्यर्थतता को कम करने के लिए सर्विस स्टेशन और घरों में पानी के मीटर लगाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इससे पानी की बर्बादी अंकुश लगेगा, साथ ही विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी।

जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को चंडीगढ़ में बताया कि पानी की बर्बादी पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। रणबीर गंगवा का कहना है कि विभाग की योजना है कि घरों में पानी के मीटर लगाए जाएं, जितना पानी यूज होगा, उसी दर के हिसाब से बिल आएगा। इससे पानी की बर्बादी रूकेगी और आमजन भी पानी बचाव के प्रति जागरूक होगा।

इसके साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग की योजना है कि गांवों में पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएं। जल जीवन मिशन के तहत नए वाटर वर्कर्स और बूस्टिंग स्टेशन के तहत अमरुत योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की नई पाइपलाइन बिछाई जाएंगी।

मंत्री का कहना है कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन हर घर में नल और नल में स्वच्छ जल को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

रणबीर गंगवा के अनुसार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। जहां भी उनके संज्ञान में मामले आए हैं, तुरंत कार्रवाई की जा रही है, इनमें कैथल व हिसार में अधिकारियों के साथ निजी एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मंत्री ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार 100 दिन नहीं, बल्कि हर दिन एक्टिव मोड में रहती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ लेते ही 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा किया। इसके साथ ही डीएससी समाज को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला पहली कैबिनेट मीटिंग में मंजूर किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की राशि को बढ़ाकर चिरायु हरियाणा के तहत 10 लाख रुपये किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!