सहारनपुर (सरसावा)। विद्युत कर्मियों से मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम झबीरण में बिल वसूली के दौरान विद्युत कर्मियों से मारपीट करने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे, कि विद्युत कर्मियों की टीम ग्राम झबीरण में बिल वसूली कर रही थी।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार
टीम में शामिल अवर अभियंता दिनेश आर्य ने ग्राम झबीरण निवासी इकराम को बकाया 84 हजार रुपए का विद्युत बिल जमा करने को कहा। जब इमरान आनाकानी करने लगा तो लाइनमैन अमर सिंह ने खंभे पर चढ़कर इकराम का कनेक्शन काट दिया।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
आरोप है कि इस पर इमरान तथा उसके पुत्र भडक गए और विद्युत कमियों की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें लाइनमैन घायल हो गया।