मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। गुरूवार को नेताजी के टाउनहाल परिसर में स्थित स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया था। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभी सभासदों और ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए देश की आजादी के लिए दिए गये उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया और युवाओं से उनके आदर्श से सीख लेकर देश हित में अपना योगदान करने के लिए अपील की।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
गुरूवार को देशभर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में नगरपालिका परिषद् के द्वारा टाउनहाल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे। यहां पहुंचने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया और उनके देश के लिए किये गये योगदान व बलिदान को याद किया गया।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार
इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश को विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए हमें नेताजी के जीवन और आदर्श से प्रेरणा मिलती है। आज़ादी के इतिहास में अमिट छाप छोड़ने वाले नेताजी की वीरगाथा देश की युवा पीढ़ी को देशभक्ति और निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को आज पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। टाउनहाल में भी पालिका परिवार ने नेताजी को याद कर उनको नमन किया। नेताजी का आजादी के आंदोलन में दिया गया योगदान और देश के लिए दिखाया गया साहस आज भी युवाओं के साथ ही हर भारतीय को देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है। हमने भी आज यहां से युवाओं को नेताजी के जीवन संघर्ष से सीख लेते हुए देश के लिए योगदान करने का संदेश देने का काम किया है। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को बुके देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता पंकज माहेश्वरी, विपुल भटनागर, श्रीमोहन तायल, सुनील दर्शन, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, प्रशांत कुमार, शिवम मुन्ना, देवेश कौशिक, शौकत अंसारी, अन्नू कुरैशी, नौशान खान, नवनीत गुप्ता, रविकांत काका, मोहित मलिक, शोभित गुप्ता, रितु त्यागी आदि मौजूद रहे।