Friday, January 24, 2025

नोएडा में मानव श्रृंखला बनाकर डीएम ने यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

नोएडा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के दौरान दो हजार से अधिक लोगों की मानव श्रृंखला बनाकर डीएम ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूल-कालेज के छात्र शामिल हुए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

 

जनपद गौतमबुद्ध नगर में 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसका आयोजन जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद का परिवहन विभाग विभिन्न स्तरों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले आलिंगनबद्ध, घंटो के रेट पर उपलब्ध हो रही सुविधा, पुलिस ने मारा छापा

 

 

इसी क्रम में आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर डीएम ने गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित एक्स्पो कार पार्किंग में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न स्कूलों प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं, मोटर वाहन डीलरों, ट्रक व बस यूनियन के पदाधिकारियों की मानव श्रृंखला का निर्माण कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !

 

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं बीआईएस मानक वाले हेलमेट पहनेंगे एवं पीछे बैठे व्यक्ति को भी पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे एवं अन्य बैठे हुए व्यक्तियों को भी सीट बैल्ट लगवायेंगे। सदा लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करते हुए, कभी तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे।

 

 

 

 

सड़क पर पैदल यात्रियों, बच्चों, वृद्धों व दिव्यांगजनों का सदा सम्मान करेंगे। जीवन अनमोल है, अतः सदैव, सुरक्षित व सावधानी पूर्वक वाहन चलायेंगे। आयोजित मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में लगभग दो हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं स्कूली बच्चों के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

 

इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्कूलों में भी नेताजी की जयंती पर मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. उदित नारायण पाण्डेय, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, यात्री कर अधिकारी केजी संजय सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!