नोएडा। धनुर्विद्या भारत की प्राचीन शस्त्र विद्या है। इसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इस विद्या में परांगत होना सबसे बड़ी बात है। आरक्षी निशांत मलिक ने ऑल इंडिया पुलिस धनुर्विद्या में गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
गुरूवार को गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा ऑल इंडिया पुलिस धनुर्विद्या में गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने वाले पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त आरक्षी निशांत मलिक का पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 पर सम्मान किया। पुलिस कमिश्नर द्वारा उनकी प्रतिभा को सराहते हुए उत्साहवर्धन में उन्हें 50 हजार रुपए के इनाम व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत कर एवं उन्हें भविष्य में और अधिक कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर द्वारा आरक्षी निशांत मलिक को भविष्य में उनकी तैयारियों को लेकर ट्रेनिंग के लिए आश्वस्त किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को उनकी आगे की तैयारियों के लिए और अधिक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि निशांत मलिक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी गौरवान्वित है।
बता दें कि धनुर्विद्या भारत की प्राचीन शस्त्र विद्या है। इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। किसी निश्चित लक्ष्य पर धनुष की सहायता से बाण चलाने की कला को धनुर्विद्या कहते हैं। प्राचीनकाल में युद्ध का यह सबसे प्राचीन तरीका माना जाता है। कहा जाता है कि धनुर्विद्या भारत विद्या थी। जो ईरान होते हुए यूनान और अरब देशों में पहुंची थी।