कानपुर। जनपद में बेहद ही हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या को हादसे की शक्ल देने और खुद को बेगुनाह साबित करने के उद्देश्य से पति की जेब में सेक्सवर्धक दवाइयां रख दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दवा नहीं बल्कि गला दबाने से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दाे आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि तीसरे की तलाश में दबिशें दी जा रही है। यह जानकारी गुरूवार काे एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने दी।
एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रविवार को बिठूर पुलिस को सूचना मिली कि आबिद अली नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तो उनको मृतक के पास से काफी संख्या में सेक्सवर्धक दवाइयां मिली जिसे देख पहली बार मे यही मान लिया गया कि दवाइयों के ओवरडोज की वजह से आबिद की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दवाइयों के सेवन नहीं बल्कि गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके बाद थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव के रहने वाले प्रेमी रेहान उर्फ तालिब को भी गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में शामिल रेहान का एक साथी बदायूं में रहने वाला विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस प्रकार है पूरा घटनाक्रम
आरोपित शबाना ने बताया कि उसका पति आबिद मेले में झूला चलाने का काम करता था। कुछ समय पहले उसे रीढ़ की हड्डी में फ़्रैक्चर हो गया था। इस बीच सोशल मीडिया के जरिये रेहाना की दोस्ती बांगरमऊ के रहने वाले रेहान उर्फ तालिब से हुई दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी। 40 साल की प्रेमिका 23 साल के प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी को राजी कर लिया और प्लान के मुताबिक शनिवार की देर रात उसने अपने प्रेमी रेहान और उसके दोस्त विकास को सेक्सवर्धक दवाइयों के साथ घर पर बुलाया और दोनों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जब आबिद खुद को बचाने के लिए तड़प रहा था। तो आरोपित विकास ने उसके पैर पकड़ लिए जिससे उसकी मौत हो गयी। इस हत्या को हादसे की शक्ल देने के उद्देश्य से आबिद की जेब मे उपराेक्त दवाइयां रख दी।