जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में महिला से लूट और हत्या के मामले में पकड़े गए पांचों बदमाशों की गुरुवार को पुलिस ने परेड निकाली। इस दौरान बदमाश फ्रैक्चर हुए पैर से लंगड़ाते हुए चलते रहे।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि गुरुवार को पांचों बदमाशों की परेड कराई गई। टूटे पैर पर प्लास्टर चढ़े दोनों हत्या के आरोपी लंगड़ाते हुए वारदात स्थल तक पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सहारा देकर आरोपी लक्की और शाहरुख को रोड पर घुमाया। उनके पीछे-पीछे तीनों मास्टरमाइंड को लेकर पुलिस टीम भी पहुंची। पांचों बदमाशों से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की कार्रवाई पूरी कराई।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को विद्याधर नगर में महिला सरोज बंसल (55) की लूट के लिए हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के लिए महिला की हत्या मामले में मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा (45), बजरंग लाल (50), दीन मोहम्मद (47), लक्की (23) और शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस (24) को गिरफ्तार किया था। पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में हत्या के आरोपी लक्की और शाहरुख अंसारी के गड्ढे में गिरने से एक-एक पैर फ्रैक्चर हो गए थे।