मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बस जज्बे की जरूरत है।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने अपने जीवन के कुछ संस्मरण छात्राओं के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमें पिछले अनुभवों से सीखना चाहिए। आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने पास हमेशा एक डायरी और पेन रखें। इसमें अपने कुछ लक्ष्यों को लिखें और तय समय पर पूरा करने का प्रयास करें।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि उनका महाविद्यालय से आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुओं के मार्गदर्शन में वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि गुरुओं के मार्गदर्शन के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ना चाहिए। महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात रही कि महाविद्यालय प्रांगण से निकले बीज वट वृक्ष के समान अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की शीतल छाया प्रदान कर रहे हैं। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया।