नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 में स्थित FITJEE इंस्टिट्यूट को रातों-रात बंद करने के मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने आज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 में सेक्टर-62 नोएडा में संचालित FITJEE कोचिंग के संचालक व संस्था द्वारा कोचिंग में पढ रहे विद्यार्थियों से कोचिंग फीस ले लेना तथा अचानक से कोचिंग बंद कर देना तथा अभिभावकों को शेष रूपये वापस न देने के संबंध में थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि बेहतर भविष्य के लिए फिटजी इंस्टिट्यूट से कोचिंग ले रहे हजारों छात्रों को उस समय गहरा धक्का लगा जब यह इंस्टीट्यूट रातों-रात बंद कर दिए गए। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टिट्यूट पर अभिभावक को और बच्चों का जमावड़ा लगा हुआ है, प्रदर्शन भी कर रहे हैं और नारे लगाते हुए फीस लौटाने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों ने इंस्टिट्यूट के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस को भी तैनात किया गया है। नोएडा के इस इंस्टिट्यूट पर करीब 2000 बच्चे पढ़ रहे हैं। 95 प्रतिशत छात्रों की फीस एडवांस में जमा है। अभिभावक का कहना है कि उन लोगों ने लोन लेकर बच्चों की फीस भरी है जबकि कोर्स सिर्फ 40 फीसदी तक हुआ है हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 फीसदी कोर्स को पूरा कराया जाए।