Saturday, January 25, 2025

नोएडा के 5 थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में विवाहिता समेत 7 की मौत

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक विवाहिता समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 

 

 

खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला

 

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शीला पत्नी डालचंद मूल निवासी ग्राम निठारी उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है। थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दिलीप कुमार पुत्र बैजनाथ शर्मा उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अजीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके जीजा दिलीप घर से खाना खाकर काम करने के लिए नवादा गोल चक्कर की तरफ पैदल जा रहे थे, तभी एक सफेद रंग की कार में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिलीप को टक्कर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश

 

 

 

उन्हें उपचार के लिए काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सचिन पुत्र प्रवेश कुमार निवासी जनपद संभल उम्र 34 वर्ष की मौत हो गई है। एक अन्य सड़क हादसे में नौशाद अंसारी पुत्र बदरुद्दीन अंसारी निवासी खोड़ा कॉलोनी उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

 

 

 

थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राजेश पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बिसाहड़ा उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजियाबाद में हुए एक सड़क हादसे में सचिन सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई है। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!