गाजियाबाद। साहिबाबाद परिवहन निगम की 600 बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेज दी गई हैं। बसों के जाने से डिपो पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। मोहन नगर पर सुबह मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के लिए यात्री बसों का इंतजार करते रहे। करीब एक से डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद यात्रियों को बस मिल सकी।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
गाजियाबाद रीजन से महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग के 58 कर्मचारी जिनमें अधिकारी और तकनीशियन शामिल हैं। यहां से 600 बसें लेकर रवाना हो गए हैं। गाजियाबाद रीजन में कुल 968 बस में से 600 बसें महाकुंभ मेले में भेजी हैं। ऐसे में स्थानीय रूट पर बसों की संख्या कम हो गई है। इससे होने वाली परेशानी पहले दिन ही दिखी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि यात्रियों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बसों के फेरे बढ़ाएं जाएंगे। स्थानीय रूट पर बस चलाने के लिए नोएडा से मदद मांगी जाएगी।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि महाकुंभ तक सभी चालक-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। ताकि बसों के अधिक फेरे लगाए जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
बसों की संख्या कम होने की वजह से अब लंबे रूट की बसों को तभी चलाया जाएगा, जब यात्रियों की संख्या साठ फीसदी से अधिक होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि अलीगढ़ से आगे के रूट पर यात्री मिलने पर ही बसों को चलाया जाएगा।
महाकुंभ में बसों के जाने के बाद होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने नोएडा एवं मुरादाबाद से मदद मांगी गई है, लोकल रूट पर बसों की संख्या कम पड़ने पर जरूरत के हिसाब से नोएडा से बस मंगाई जाएंगी। वहीं मुरादाबाद एवं अलीगढ़ से दूर के रूट के लिए यात्रियों के लिए कोआर्डिनेट किया जाएगा।