गाजियाबाद। इंदिरापुरम में महिला अधिवक्ता की बेटी का फोटो साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अश्लील फोटो को युवती के इंस्टाग्राम पर भेजकर ब्लैकमेल किया है। फोटो हटाने के नाम पर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर 15 हजार रुपये की मांग रख दी। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने अदिति सिंघानिया और राघव उत्कर्ष नाम के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुुए मुकदमे में महिला अधिवक्ता ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को उनकी 23 वर्षीय बेटी के इंस्टाग्राम पर अदिति सिंघानिया नाम से मैसेज पहुंचा था। मैसेज में उनकी बटी की अश्लील फोटो थी जो एआई की मदद से एडिट कर बनाई गई थी। फोटो भेजने वाले ने फोटो पोस्ट न करने के बदले में 15,000 रुपये की मांग रखी। जब उनकी बेटी ने मना किया तो आरोपी ने फेक आईडी बनाकर फोटो पोस्ट कर दी।
यहां तक कि बेटी की फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को जालसाज फोटो भेजने लगे। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने रुपये भेजने के लिए हामी भरी। इस पर जालसाज ने एक क्यूआर कोड भेजा, जो राघव उत्कर्ष के नाम से पंजीकृत था। महिला अधिवक्ता ने मामले में पुलिस को शिकायत दी। करीब एक महीने की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम सर्विस प्रोवाइडर को ई-मेल भेजकर जानकारी मांगी गई है। साक्ष्य संकलन और छानबीन चल रही है। साइबर विशेषज्ञों की एक टीम मामले की जांच कर रही है।