मुज़फ्फरनगर। शिव चौक स्थित तुलसी धाम में पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने खेली फूलों की होली, होली के गाने गाकर खेली फूलों की होली।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के बैनर तले होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। और व्यापारियों के साथ मिलकर फूलों की होली खेली। होली मिलन कार्यक्रम में व्यापारियों को व्यापार में हो रही परेशानियों के बारे मे भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तुलसी धाम पार्क में पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के द्वारा फूलों की होली खेली गई है और आज के कार्यक्रम में पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुख्य अतिथि रहे हैं उन्होंने बताया कि लगातार ऑनलाइन खरीदारी के चलते स्थानीय व्यापारी हलकान है इसको लेकर भी चर्चा की गई है।