मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश पर 23 मार्च को जिले में वृहद विधिक साक्षरता शिविर लगाया जाएगा। न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता में अपर जिला न्यायाधीश व सदस्य विधिक साक्षरता
[irp cats=”24”]
शिविर आयोजन समिति के सदस्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जाएगा। अपर जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि वृहद साक्षरता शिविर से पूर्व लघु विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।