गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इसके बाद व्यावसायिक वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली की सीमा को छूने वाले 10 बॉर्डर पर सख्ती और बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक स्थानों से लेकर बॉर्डर तक पर डॉग व बम स्क्वाड ने चेकिंग शुरू कर दी है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर परेड की जाएगी। इसके लिए 26 जनवरी की दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान यूपी गेट, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, सूर्यनगर-शाहदरा बॉर्डर, सेवाधाम चौकी बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर व आनंद विहार-महाराजपुर बॉर्डर से किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शहर के सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित होटलों में चेकिंग करने और वहां आकर ठहरे हुए लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रोडवेज बस अड्डा, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर डॉग व बम स्क्वाड से चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में खुफिया तंत्र व स्थानीय थाना-चौकी पुलिस की निगरानी को बढ़ा दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि किसी भी तरह का अराजकता या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले या उसका प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।