गाजियाबाद। आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गाजियाबाद में हर कोई देशभक्ति के रस से सराबोर नजर आ रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में झांकियां निकाली गईं। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। दिल्ली गाजियाबाद सीमा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुबह से ही स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कलक्ट्रेट में डीएम दीपक मीणा ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में परेड के दौरान काफी अदभुद नजारा दिखाई दिया। इसके अलावा शहर की प्रमुख सोसाइटियों और माल में भी गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। आज यानी 26 जनवरी 2025 का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा गाजियाबाद देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। गाजियाबाद में हर थाने और प्रमुख बाजार में रात में रोशनी की गई थी। लोग उत्साहित हैं और देशप्रेम की अलख हर तरफ जल रही है। गणतंत्र तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आया। लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। गणतंत्र दिवस के मौके पर इमारतें, ऐतिहासिक स्थल तो सजाए ही गए, साथ ही लोगों का उत्साह भी देखने लायक रहा। कई लोगों ने चेहरे पर ही तिरंगे बनवा लिए और एक अलग अंदाज में अपनी देशभक्ति का इजहार किया।