गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र निवासी महिला का अपहरण कर उसके यौन शोषण के बाद धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
पुलिस को दी तहरीर में महिला के पति ने बताया कि उनकी शादी दिसंबर 2023 में खोड़ा क्षेत्र निवासी युवती से हुई थी। खोड़ा के रहने वाले इमरान नामक युवक से उनकी पत्नी की बातचीत होती थी। इसका पता कई माह बाद चला। नौ जनवरी को उनकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गईं। काफी तलाश करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तब उन्होंने थाने में गुमशुदगी लिखा दी। उन्हें कई दिन बाद पता चला कि उनकी पत्नी इमरान के साथ है।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
महिला ने पूछताछ में बताया कि इमरान उसे कई मस्जिदों में लेकर गया। दोनों दिल्ली और गाजियाबाद में घूमते रहे। महिला के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी के धर्मांतरण का प्रयास किया गया है। एसीपी कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर थाने में इमरान के खिलाफ बीएनएस की धारा 87, 3 और 4 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।