Thursday, January 23, 2025

मुज़फ्फरनगर-चेयरमैन के शपथ ग्रहण में भाग गयी थी लाइट, विधायक मदन भैया ने ईओ के खिलाफ लिख दी मंत्री को चिट्ठी

जानसठ – नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा आबिद हुसैन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन भैया को आमंत्रित किया गया था। जिस समय शपथ ग्रहण शुरू हुआ तो एन वक्त पर लाइट चली गई जिसको लेकर वहां अफरा-तफरी मची, जिससे क्षेत्रीय विधायक भी नाराज हुए। विधायक मदन भैया ने ईओ विनोद शुक्ला की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा। विधायक के पत्र को सोशल मीडिया पर देख हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने नगर विकास मंत्री को पत्र भेजते हुए जानसठ ईओ विनोद शुक्ला के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन के आदेशों/ निर्देशों को अधिशासी अधिकारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। मंचासीन अतिथियों और सभा स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को तब बड़ा ही हास्यास्पद और अटपटा प्रतीत हुआ जब अधिशासी अधिकारी ने मंच से ही अपने अधीनस्थों से पूछा कि क्या जनरेटर की व्यवस्था नही की गई है ?
आनन-फानन में नगर पंचायत कार्यालय में स्थित जनरेटर का कनेक्शन मंच पर लगे लाउड स्पीकर से जोड़ा गया । अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा जल्दबाजी में तार की कटिया डाल कर कनेक्शन किया गया जिससे सभा स्थल पर उपस्थित भीड़ के बीच से गुजर रहे तारों मे स्पार्किंग होती रही। इस मौके पर तारों से निकल रही चिंगारी की वजह से उस वक्त कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी। अधिकारी द्वारा यह जानबूझकर की गई घोर लापरवाही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ द्वारा स्पष्ट आदेश दिये गये थे कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के ससम्मान शपथ ग्रहण का उचित प्रबन्ध किया जाये भले ही वह किसी भी राजनैतिक दल से तालुकात रखता हो या निर्दलीय ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री के आदेशों और निर्देशों के बावजूद जानसठ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा
जानबुझ  कर की गई गम्भीर लापरवाही की वजह से सरकार की छवि धूमिल हुई है और सरकार के प्रति आम जनता में अच्छा संदेश नहीं गया जबकि इस तमाम लापरवाही के लिए अधिशासी अधिकारी ही जिम्मेदार है।
उन्होंने लिखा कि जानकारी में आया है कि यह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जानसठ में काफी लंबी अवधि से तैनात है। इसलिए स्वयं को निरंकुश समझने लगा है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!