Saturday, April 19, 2025

मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड का पहला गोल्ड मेडल आने पर दी बधाई

देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने पर अकोम तापस को बधाई दी है।खेलमंत्री रेखा आर्या नें गुरुवार को खिलाड़ियों की शानदार जीत पर कहा कि वुशु की हमारी टीमों ने अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे पहले तीनों पदक वुशु की विभिन्न स्पर्धा में ही आए हैं। उत्तराखंड के लिए 38वें नेशनल गेम्स में पहला गोल्ड मेडल जीतने पर मैं अकोम तापस को बधाई देती हूं। साथ ही ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए विशम कश्यप को भी शुभकामनाएं। हमारी वुशु टीम को शानदार तैयारी कराने वाले कोच और सपोर्टिंग स्टाफ भी बधाई के पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे खेल स्पर्धाएं होती जाएगी हमारी दूसरी टीमें भी इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगी।

मैच देखने पहुंचीं रेखा आर्या, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की :खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को नेशनल गेम्स के मैच देखने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रजत जयंती खेल परिसर पहुंचीं। यहां उन्होंने बास्केटबॉल और स्क्वैश के मैच देखे। पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहा महिला वर्ग का मैच और पुरुष वर्ग का तमिलनाडु, पंजाब के बीच हुआ मैच भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से उनके ठहरने, रहने, आने जाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद खेल मंत्री ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्क्वैश के मैच भी देखें। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के लोगों से समय निकाल कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खेल आयोजन स्थल पहुंचने की अपील की।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस तहव्वुर राणा को भारत नहीं ला पाई, लेकिन मोदी सरकार ने करके दिखाया - राम कदम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय