शाहपुर, काकड़ा। शाहपुर के काकड़ा गांव में खेतों में घुसे एक बारासिंघा हिरण को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उस पर बुरी तरह हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पते हुए गांव के अन्य हिस्से में भागते हुए गिर पड़ा।
ग्रामीणों ने तुरंत कुत्तों को भगाया और घायल हिरण का उपचार शुरू किया। रातभर कुत्तों से बचाव के लिए ग्रामीणों ने पहरेदारी की। साथ ही, वन विभाग और पशुपालन विभाग को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि कई घंटे तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
इस घटना के दौरान गांव के गौरव कुमार, अंकित प्रधान, अमन, विशु, विनीत कुमार, पिंटू चौधरी, हिमांशु कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।