मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित द मैडलिन होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में Faspi Enterprises Private Limited (Marwari Software) के डायरेक्टर अमन गुप्ता को हिंदुस्तान अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आई.टी. सेक्टर में उनके *दृढ़ संकल्प, नवाचार और बिज़नेस टेक्नोलॉजी को नए आयाम देने के लिए* दिया गया।
राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियाँ, उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमन गुप्ता ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की पहचान है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव की गति तेजी से बढ़ रही है, और हमारा लक्ष्य भारतीय उद्योगों को इस डिजिटल परिवर्तन का हिस्सा बनाना है।”
मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी में कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि “अमन गुप्ता जैसे युवा लीडर डिजिटल युग में भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बना रहे हैं।”
उनकी इस उपलब्धि ने Faspi Enterprises के सफर में एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ दिया है, जिससे भारतीय आई.टी. इंडस्ट्री में नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं।