मेरठ। आज मेरठ में वसंत पंचमी पर रविवार को आकाश में नीली, पीली, हरी, सफेद, लाल, काली रंग की पतंगें लहराएंगी। छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी, प्राइवेट कर्मचारी, उद्यमी, व्यापारी अपने परिवार के साथ पतंगबाजी करेंगे।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
शुक्रवार की रात से ही शनिवार दिनभर खैरनगर सहित अन्य बाजारों में पतंगों की जमकर खरीदारी हुई। सदर सहित पुराने शहर में पूर्व के वर्षों से ही रात्रि भर पीली पतंग उड़ाई जाती हैं। इस बार शास्त्रीनगर, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम और गंगानगर में भी रात्रि में पतंगबाजी की गई।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
खैरनगर के पतंग व्यापारी अंकुर ने बताया कि लोगों में पतंगबाजी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 9 से 16 तार के मांझे खरीदे जा रहे हैं। शहर में 300 से अधिक स्थाई और अस्थाई दुकानें खोली गईं। पतंगों की कीमत में भी इस बार पूर्व के वर्ष के मुकाबले 200 रुपये प्रति सैकड़ा तक का इजाफा हुआ है। आज रविवार को सुबह से ही पतंगबाजी हो रही है। मेरठ में चारों ओर पतंग छाई हुई है। लोगों ने सुबह मां सरस्वती की पूजा कर छतों से पतंगबाजी शुरू कर दी।