Saturday, February 1, 2025

बच्चों के नाम संपत्ति चढ़ने का हो रहा इंतजार, 3 दिन से मां के शव का नहीं हुआ अन्तिम संस्कार

बिजनौर | नगीना थाना क्षेत्र के गांव अलीगढ़ में 27 जनवरी को एक विवाहिता तीन बच्चों की मां ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था । मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज कराया गया जहां 28 जनवरी की रात्रि 11:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया था। कासमास अस्पताल के डॉक्टरों ने मुरादाबाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए 29 जनवरी को सवेरे भेजा।

नायब सैनी जब से सीएम बने तभी से उड़न खटोले पर हैं सवार, विज ने फिर अपनी सरकार पर किये प्रहार

शव का पोस्टमार्टम करने के बाद महिला के परिवार वाले उसकी ससुराल लाये जहां पर महिला के परिजनों ने उसके पति पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए नगीना थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी मन्झेडा़ में महिला के पिता रमेश सैनी ने तहरीर देते ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए कार्यावाही की मांग की जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मृतका के पिता से कहा कि दाेनों पक्ष आपस में बात कर लें, नहीं सुलझने पर रिपोर्ट दर्ज कर 24 घटें में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

कैराना में निट्रो कम्पनी में बड़े मुनाफे का सपना दिखाकर की करोड़ों की ठगी, दो शातिर ठग पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं

इसके बाद गांव में हुई पंचायत में तीनों बच्चों के नाम जमीन तथा मकान करने के बाद ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया गया। गुरुवार को मृतका का ससुर नथ्थू सैनी मृतका के परिजनों व अपने गांव के लोगों के साथ अपने हिस्से की जमीन तथा मकान को तीनों मासूमों के नाम नगीना सब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे जहां पर गुरुवार को कागजी कार्रवाई न होने के कारण मासूमों के नाम जमीन व मकान नहीं हो पाये।

हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार पर महापंचायत बवाल और पुलिस पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज

मृतका का शव घर पर ही रखा हुआ है, मां के शव को देखकर मासूम बच्चों का बुरा हाल है। शव को रखें तीन दिन होने जा रहे हैं दोनों के परिजन नगीना के सब रजिस्ट्री कार्यालय पर कागजी कार्रवाई को पूरा करने में लगे हुए हैं। आज भी 12:30 बजे तक शव घर पर ही रखा था कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव के अंतिम संस्कार होने की बात कही जा रही है। मृतिका का पति वीरेंद्र सैनी उसी दिन से घर से फरार है जिस दिन उसकी पत्नी की मौत हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय