Thursday, April 24, 2025

हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार पर महापंचायत बवाल और पुलिस पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार खानपुर विधायक उमेश कुमार के लक्सर में महापंचायत के दौरान बवाल और पुलिस पर पथराव के मामले में हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पथराव करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पथराव करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है और उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

महापंचायत में उमेश कुमार और प्रणव सिंह के विवाद को लेकर समर्थकों का जमावड़ा था, जब भीड़ ने उमेश कुमार के समर्थकों को बलपूर्वक हटा दिया। इससे पहले, उमेश कुमार को डोईवाला में पुलिस ने हिरासत में लिया था, क्योंकि पंचायत की अनुमति नहीं ली गई थी और उमेश कुमार ने पंचायत को रद्द भी कर दिया था।

महाकुम्भ : सीसीटीवी फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच

[irp cats=”24”]

शुरुआत में उत्तर प्रदेश से आए 80-90 लोगों ने किसान इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होने की कोशिश की थी, जिनको पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए हटने को कहा। इस पर उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, बदसलूकी, और पथराव किया गया। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बहाल की। इस दौरान, चार पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका मेडिकल कराया जा रहा है।

करीब 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कस्बा लंढौरा में रोक लिया, जहां समर्थकों ने जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। वर्तमान में लक्सर क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप

पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज किए:

कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज: 148/25 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2) बीएनएस बनाम उमेश कुमार एवं 200-250 अज्ञात लोग।
थाना खानपुर पर मुकदमा दर्ज: 15/2025 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2)/285 बीएनएस बनाम विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित और 150-200 अज्ञात लोग।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय