Thursday, April 3, 2025

मेरठ में गलत बिल्डिंग में घुसी CBI, मौके से फरार हुए CGST के दो आरोपी अफसर, चालक को लिया हिरासत में

मेरठ। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम से एक बड़ी चूक हो गई, जिसके चलते आरोपी अधिकारी फरार होने में कामयाब हो गए। मामला मेरठ के CGST (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) कार्यालय का है, जहां CBI को छापा मारना था, लेकिन टीम गलती से किसी और बिल्डिंग में दाखिल हो गई।

इस गलती के चलते CBI की रेड की सूचना लीक हो गई, और घोटाले में शामिल दो अफसर मौके से फरार हो गए। हालांकि, CBI ने एक अधिकारी के चालक को हिरासत में लेकर गेस्ट रूम में उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

मेरठ में रिटायर्ड दरोगा निकला अरबपति, छापेमारी में 15 करोड़ का स्कूल, तीन करोड़ का घर, जेवर और 30 प्लॉट

दिल्ली-गाजियाबाद से सीबीआई की टीम मेरठ पहुंची। टीम ने मंगल पांडेनगर स्थित सीजीएसटी कार्यालय में छापा मारा। सीजीएसटी के दो कार्यालय आसपास में है। सीबीआई टीम सीजीएसटी के पहले कार्यालय में पहुंची। जबकि उसे दूसरे कार्यालय में जाना था। सीबीआई आने की सूचना पर सीजीएसटी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। सीबीआई के छापे की भनक लगते ही दूसरे कार्यालय के सीजीएसटी के दो अधिकारी मौका पाकर भाग गए।

मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से 9 फरवरी को दिया था इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, CGST के कुछ अधिकारियों पर लंबे समय से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। CBI को पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ अफसर कारोबारियों से घूस लेकर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) देने और कर चोरी में मदद करने में लिप्त हैं। इसी सिलसिले में जांच एजेंसी की टीम मेरठ पहुंची थी।

लखनऊ में शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल कैसे छीन ली, देखिए वीडियो

CBI अधिकारियों की मानें तो टीम CGST दफ्तर में छापा मारने पहुंची थी, लेकिन गलती से गलत बिल्डिंग में घुस गई। इसी बीच, किसी ने अंदर मौजूद अधिकारियों को रेड की सूचना दे दी और दो आरोपी अफसर वहां से भाग निकले। हालांकि, CBI ने अपनी जांच जारी रखते हुए आरोपी अफसरों की तलाश तेज कर दी है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के फर्जी एनकाउंटर की खुली पोल, सीसीटीवी में सामने आई सच्चाई!

सीबीआई टीम जब दूसरे कार्यालय पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी को टीम ने हिरासत में लिया। पकड़ा गया कर्मचारी किसी अधिकारी का चालक है। सीबीआई टीम ने उससे सीजीएसटी गेस्ट हाउस में पूछताछ की। सीबीआई टीम ने सीजीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी से जानकारी ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय