Saturday, February 1, 2025

नोएडा में सीपी ने स्वाट टीम-2 व सीआरटी के नवनिर्मित कार्यालय का किया उद्घाटन

नोएडा। गौतमबुद्व नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आज सेक्टर-119 परथला गांव के पास स्थित स्वाट टीम-2/सीआरटी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वाट टीम और सीआरटी टीम ने जिले की कई गंभीर घटनाओं का त्वरित रूप से अनावरण किया है। उन्होंने कहा कि नए भवन में अनेक प्रकार के आधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। जो आपराधिक मामलों का खुलासा करने में सहायक होंगे।

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्व नगर में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की स्वाट और सीआरटी टीम का हेडक्वॉर्टर नोएडा के सेक्टर-119 परथला गांव के पास में बनाया गया है। जिसका उद्धाटन आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पर्थला का यह इलाका पुलिसिंग की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के बीच के जंक्शन का इलाका है। पुलिस द्वारा से यहां से क्राइम की रोकथाम प्रभावी तरीके किया जा सकेगा।

 

 

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

 

 

 

सीपी ने कहा कि स्वाट टीम-2/सीआरटी टीम के नये कार्यालय में कार्य की कुशलता बढ़ाने तथा गुणवत्तपापूर्ण विवेचना करने के लिए नये ऑफिस व आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गई है। इस कार्यालय में पुलिसकर्मियों के लिए बैरक की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पडे। पुलिसकर्मियों द्वारा नये ऑफिस व आधुनिक संसाधनों की मदद से विवेचनात्मक कार्रवाई को शीघ्र और विशिष्टता के साथ पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि नये कार्यालय की मदद से स्वाट टीम-2/सीआरटी द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों में भी वृद्धि होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय