देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को देवबंद क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जड़ौदा जट में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए।
जिसमें एक पक्ष के प्रवीण पुत्र राजवीर, प्रदीप पुत्र सुभाष, कार्तिक पुत्र प्रदीप, राहुल पुत्र नरेश व नरेश पुत्र हुकम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को देवबंद नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।