Saturday, February 1, 2025

गोरखपुर में CM योगी ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं लोगों की समस्याएं

 

 

गोरखपुरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों से एक-एक करके समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

 

मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके इलाज में आने वाली धनराशि की व्यवस्था करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों को उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनकी इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उन्हें पर्याप्त सहायता राशि प्रदान की जा सके।

 

मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप

 

सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोई भी नागरिक घबराए नहीं और किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से करें और किसी भी तरह की कोताही न बरतें।

 

जानसठ के दो पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर व प्रवेंद्र भड़ाना अनियमितता में फंसे, डीएम ने किये एक लाख की वसूली के आदेश

जनता दर्शन में कई लोग जमीन कब्जा या दबंगई की शिकायत लेकर पहुंचे, जिनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। पारिवारिक मामलों में दोनों पक्षों को संवाद के जरिए समाधान की दिशा में प्राथमिकता दी जाए।

इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज एम्स नई दिल्ली में कराने के लिए आर्थिक मदद का निवेदन किया, जिस पर सीएम ने उसे आश्वासन दिया कि इस्टीमेट मंगवा लीजिए, सरकार इलाज का खर्च उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए बच्चों को भी दुलारा और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट कर आशीर्वाद दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय