Saturday, April 19, 2025

एनसीआर में राज मिस्त्री व मजदूर बनकर घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

 


नोएडा। दिल्ली एनसीआर में घरों में रेकी कर चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को थाना बीटा दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के एसी, सोन-चाँदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय व विदेशी मुद्रा, घटना में प्रयुक्त टैम्पो, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, हथौडा व सब्बल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
https://royalbulletin.in/muzaffarnagar-youth-arrested-a-girls-id-and-arrested-cyber-fraud-in-meerut/289978
थाना बीटा दो में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाश विन्शू पुत्र देशराज, राशिद पुत्र अयूब खान, सचिन कुमार पुत्र स्व. शिव नारायण तथा अशोक कुमार पुत्र रामदास कुमार को आशियाना गोल चक्कर गामा-1 थाना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास ही पुलिस ने चोरी किया हुआ कीमती सामान, जेवरात, घर के सजावट के कीमती सामान, विदेशी मुद्रा, नगदी, घटना में प्रयुक्त होने वाला टेंपो आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
https://royalbulletin.in/old-age-brother-in-law-kidnapped-sister-in-law-and-burnt-him-on-the-canal/290029
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि चारों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है। इस गिरोह का सरगना विन्शू है तथा सचिन कुमार, अशोक कुमार व राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं जो मूल रूप से हमीरपुर, फतेहपुर व सम्भल जिले के रहने वाले है।
https://royalbulletin.in/shiv-sena-beaten-the-shopkeeper-for-opposing-muzaffarnagar-molestation/290038
यह लोग दिन के समय दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राज मिस्त्री व मजदूर बनकर सोसाइटियों व कालोनियों में जाकर बंद पडे मकानों की रैकी करते हैं व मौका पाकर रात्रि में बंद पडे मकान के पास ऑटो ले जाकर चोरी की घटनाएं कर चोरी किये गये सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं अंजाम दिया गया है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में दर्दनाक हादसे: सड़क दुर्घटनाओं और संदिग्ध हालात में चार की मौत, युवती ने खाया जहर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय