नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले एक किशोरी समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। जबकि एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर तथा दूसरा निर्माणाधीन सोसायटी में काम करते समय ऊंचाई से गिरकर मर गया। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के रहने वाले बबलू पुत्र जयचंद उम्र 30 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते कल जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली कुमारी प्रतीक्षा ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं दिल्ली के मयूर विहार निवासी सुनील कुमार रोहिल्ला उम्र 52 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले मनोज उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाली कमला पुत्री गौरव कुमार उम्र 26 वर्ष नामक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
दादरी रेलवे स्टेशन पर एक 19 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। दादरी जीआरपी चैकी के प्रभारी ने बताया कि आयुष कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी जनपद कानपुर नगर दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-129 में निर्माणाधीन एक सोसायटी में काम करते समय शावी पुत्र साबिर उम्र 26 वर्ष निवासी बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस बाबत अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।